टैक्सी और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत

चित्रकूट


 


भरतकूप चौकी के अंतर्गत ग्राम रवली कल्याणपुर के राजाराम कालेज के पास टैम्पो व डम्फर की हुई भीषण टक्कर में टैम्पो ड्राइवर की  मौके में ही हुई मौत ट्रक ड्राइवर ट्रक खड़ाकर हुआ फरार जिससे आक्रोशित हो गांव के लोगों ने रोड में  लगा रखा था जाम सूचना मिलने पर भरतकूप चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा व चित्रकूट के आलाधिकारी रहे मौजूद।अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी व उप जिला अधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय ने लोगों को समझाकर खुलवाया जाम मौके पर भारी पुलिस बल रहा मौजूद।